मुंबई। महाराष्ट्र में पिछले एक महीने से अधिक समय से चली आ रही सियासी उठापटक अब समाप्त हो गई है। मंगलवार देर शाम शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के विधायकों ने उद्धव ठाकरे को सर्वसम्मति से नेता चुन लिया और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया। अब कल यानी 28 नवंबर को शाम को उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उन्हें 7 दिन में यानी 3 दिसंबर को बहुमत साबित करना होगा।
पहले उद्धव ठाकरे एक दिसंबर को शाम 5 बजे ऐतिहासिक शिवाजी पार्क में शपथ ग्रहण करने वाले थे लेकिन इसे भी टाल दिया गया। फिर 28 नवंबर को शपथ ग्रहण का दिन तय हुआ, समय भी वही रहा लेकिन इसे भी टाल दिया गया। अब यह साफ हो गया है कि उद्धव ठाकरे शिवाजी पार्क में कार्यकर्ताओं के सामने 28 नवंबर को 6 बजकर 40 मिनट पर शपथ लेंगे।
कांग्रेस नेता बाला साहेब थोराट ने मंगलवार देर रात कहा कि उद्धव ठाकरे 28 नवंबर को शिवाजी पार्क में सीएम पद की शपथ लेंगे। उन्होंने कहा कि विधायकों को अपने क्षेत्र में लौटना है। इसके कारण शपथ ग्रहण को पहले करना पड़ रहा है। शपथ ग्रहण समारोह शाम 6.40 बजे होगा।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post