गाजियाबाद। जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने आज बैंक प्रबंधकों व प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने बैंकों की सुरक्षा, उपभोक्ता सुविधा और लोन को लेकर वार्ता की। बैंकों द्वारा लाभार्थियों को कम दिए जा रहे लोन को लेकर डीएम ने नाराजगी भी जताई। डीएम ने कहा कि सरकारी योजनाओं के तहत जिन लाभार्थियों को लोन दिए जाने हैं उनमें देरी नहीं होनी चाहिए।
साथ ही बैंकों से समय से लेनदारों से रिकवरी के लिए भी निर्देश दिए। इस दौरान एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बैंकों की सुरक्षा को लेकर चर्चा की। बैठक में एसएसपी सुधीर कुमार सिंह, एसपी सिटी मनीष मिश्रा, एडीएम सिटी एसके सिंह, एडीएम एफ यशवर्धन श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट शिव प्रताप शुक्ल, सीओ धर्मेन्द्र चौहान आदि मौजूद रहे।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post