गाज़ियाबाद। बृहस्पतिवार को गाजियाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा। सुबह आठ बजे के एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार गाजियाबाद का सूचकांक 416 दर्ज किया गया। जिला रेड जोन में है और वायु प्रदूषण की स्थिति बेहद खतरनाक हो गई है।
हवा की धीमी गति वायु प्रदूषण के स्तर को लगातार प्रभावित कर रही है। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी उत्सव शर्मा ने कहा है कि बुधवार को हवा की गति बेहद कम थी बृहस्पतिवार को भी हवा की गति छह किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है, अगर दोपहर तक मौसम में परिवर्तन और हवा की गति में तेजी नहीं आई तो वायु प्रदूषण की स्थिति और खतरनाक हो जाएगी।
उधर बढ़ते प्रदूषण से परेशान अभिभावक संघ ने जिला प्रशासन से मांग की है कि बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए स्कूलों में दोबारा से छुट्टी की जाए। वहीं वरिष्ठ चिकित्सक केके पांडे का कहना है कि हवा में इस वक्त धूल के महीन कण सर्वाधिक पाए जा रहे हैं जो बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए हानिकारक हैं। ऐसे में प्रदूषण के कण से बचने के लिए मास्क और गीले कपड़े का मुंह पर इस्तेमाल करना बचाव का बेहतर तरीका है।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post