गाज़ियाबाद। मुरादनगर में शहर व देहात स्थित भैरव मंदिरो में मंगलवार को भैरव अष्टमी धूमधाम से मनाई गई। मंदिरो में सुबह से देर सायं तक भक्तों का दर्शनार्थ तांता लगा रहा। अन्नकूट को कही शराब तो कहीं छप्पन भोग लगाए गए। मंदिर समितियों द्वारा मंदिरो को रंगबिरंगी विद्युत लड़ियों व फूलमालाओं से सजाया गया।
मंदिर के पुजारी प्रकाश खरेल शास्त्री ने बताया कि भैरवबाबा के अभिषेक पूजन, हवन कर कलश चढ़ाने के पश्चात रात्रि में भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहाँ महाआरती के बाद भक्तों ने बाबा के सामने अपनी मनोकामना रखी तथा आशीर्वाद प्राप्त किया। पुजारी प्रकाश खरेल ने जीवन में बाबा भैरव की आराधना का महत्व को बताते हुए कहा,जो भी व्यक्ति भैरव बाबा की पूजा-अर्चना करता है वह अपने सारे पापों से मुक्ति पा लेता है। इस अवसर पर राजेश पाण्ड़े, मीना गुप्ता, संदीप राणा, लक्की राणा, दुष्यिंत त्यागप्रबिना खरेल, अंजली पाण्डे, राजीव रूहेला, संगीता रूहेला, सोहन शर्मा, डॉ राजकुमारी कुमारी लक्षिता समेत सैकड़ो भक्त मौजूद रहे।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post