गाज़ियाबाद। एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज के एमसीए विभाग ने हेयर टेक्नोलोजी के साथ एमओयू (Memorandum of Understanding) साईन किया, जिसको एबीईएस इंन्जीनियरिंग काॅलेज ने हेयर सलूशस इंडिया प्राईवेट लिमिटेड एवं इसकी सबंद्व कंपनियों के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये।
इस परियोजना का उददेश्य संयुक्त रूप से हेयर मैप डेटा का सुधार और रखरखाव करना हैै तथा हेयर मैप क्रियेटर टूल के आधार पर शैक्षिक तकनीकि आदान-प्रदान सुनिचित करना है। हेयर मैप क्रिएटर का उपयोग छात्रों को नई तकनीक को सीखने में मदद करना व हर जगह के लिए सटीक जानकारी प्रदान करना है। हेयर पीमियम की पेशकश के माध्यम से लाइव प्रोजेक्ट प्रशिक्षण के तहत एप सेवा, वेब मानचित्र बनाना है।
इस समझौते का मुख्य उद्देश्य छात्रों को लाईव प्रोजेक्ट कराना, रोजगार के अवसर प्रदान कराना आदि है। इस अवसर पर कालेज के उपाध्यक्ष सचिन गोयल, निदशक प्रो. शैलेश तिवारी और एमसीए के विभागाध्यक्ष डा. देंवेद्र कुमार एवं हेयर टेक्नोलोजी के टेक लिड आर धर्मा ने बच्चों को एमओयू के बारे में जानकारी दी व एमओयू के साइन करने के साक्षी बने।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post