गाज़ियाबाद। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आज जिले के उपनिरीक्षकों का तबादला किया है। कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने व जनहित को ध्यान में रखते हुए स्थानांतरण किए है।
1. उप निरीक्षक भुवनचंद्र शर्मा को पुलिस लाइन से हटाकर चौकी प्रभारी वैशाली थाना इंदिरापुरम भेजा गया है।
2. उप निरीक्षक अंजनी कुमार का स्थानांतरण चौकी प्रभारी वैशाली थाना इंदिरापुरम से चौकी प्रभारी शालीमार गार्डन साहिबाबाद किया गया है।
3. उप निरीक्षक शीलेन्द्र सिंह का स्थानांतरण चौकी प्रभारी शालीमार गार्डन से हटाकर चौकी प्रभारी लोनी तिराहा थाना लोनी भेजा गया है।
4. उप निरीक्षक शशिपाल भारद्वाज को चौकी प्रभारी विजयनगर थाना क्रोसिंग से हटाकर चौकी प्रभारी डी एल एफ थाना लोनी भेजा गया है ।
5. उप निरीक्षक वंश नारायण राय को थाना खोड़ा से हटाकर चौकी प्रभारी नेहरुगार्डन थाना खोड़ा भेजा गया है।
6. उप निरीक्षक आशुबोस तरार को प्रभारी मोनिटरिंग सैल से हटाकर चौकी प्रभारी सेवाधाम थाना लोनी बॉर्डर भेजा गया है ।
7. उप निरीक्षक जोधपाल सिंह को चौकी प्रभारी पाइप लाइन थाना मुरादनगर से हटाकर थाना विजयनगर भेजा गया है ।
8. उप निरीक्षक शिवभूषण दीक्षित को थाना साहिबाबाद से हटाकर चौकी प्रभारी किराना मंडी थाना कोतवाली भेजा गया है ।
9. उप निरीक्षक नरेश कुमार को चौकी प्रभारी मोदीपोन थाना मोदीनगर से हटाकर चौकी प्रभारी कस्बा थाना मसूरी भेजा गया है ।
10. उप निरीक्षक डॉ राम सेवक को चौकी प्रभारी चामुंडा थाना मुरादनगर से हटाकर प्रभारी मोनिटरिंग सैल भेजा गया है ।
11. उप निरीक्षक मुकेश कुमार चौहान को पुलिस लाइन से हटाकर चौकी प्रभारी चामुंडा थाना मुरादनगर भेजा गया है ।
12. उप निरीक्षक संजीव सिंह चौहान को पुलिस लाइन से हटाकर चौकी प्रभारी मोदीपोन थाना मोदीनगर भेजा गया है ।
13. उप निरीक्षक रामनारायण सिंह को चौकी प्रभारी डी एल एफ से हटाकर पुलिस लाइन भेजा गया है ।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad