बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर जिले के पास श्री डूंगरगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर एक ट्रक और बस की भिड़ंत हो गई है। इस घटना में 14 लोगों की मौत हो गई है जबकि 20-25 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बीकानेर के सेरूणा थाना अंतर्गत के नेशनल हाइवे-11 पर सोमवार सुबह ट्रक और बस के बीच जबरदस्त भिड़ंत होने के बाद दोनों ही वाहनों में आग लग गई। आसपास के ट्यूबवेल से पाइप लगाकर दोनों वाहनों में लगी आग पर काबू पाया गया। घटनास्थल पर राहत कार्य जारी है।
इस हादसे पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि ये बेहद दर्दनाक हादसा है। मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदना। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।
बता दें कि बीकानेर में एक हफ्ते के अंदर ये दूसरा बड़ा हादसा है। इससे पहले मंगलवार को देशनोक में कार और ट्रक की सीधी टक्कर में सात लोगों की मौत गई, जबकि पांच से अधिक लोग घायल हो गए।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post