गाज़ियाबाद। इंटरनेअ पर वाइन शॉप सर्च करना प्लाइवुड कारोबारी को महंगा पड़ गया। सर्चिंग में विंडरसन मार्केट में शराब की दुकान मिल गई। गूगल पर उसकी लोक्शन सही थी, लेकिन पर दुकान पर संपर्क करने के लिए लिखा नंबर साइबर ठगों का निकला। ऑनलाइन डिलीवरी का झांसा देकर ठगों ने कारोबारी व उसके भाई के खाते से दो लाख रुपये उड़ा लिए। पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत की। इसके बाद मामले की जांच साइबर सेल को सौंप दी गई।
सराय नजर अली निवासी कार्तिक गोयल प्लाइवुड कारोबारी हैं। हापुड़ रोड स्थित सेठ मुकुंदलाल स्कूल के पास उनका शोरूम है। कार्तिक का कहना है कि उन्हें अपने डीलर को शराब की बोतल गिफ्ट करनी थी। आसपास कोई शराब की दुकान न होने के कारण उन्होंने इंटरनेट पर विंडरसन मार्केट में शराब की दुकान सर्च करना शुरू कर दिया। सर्च इंजन ने एक वाइन शॉप दिखाई। उस पर दर्ज मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो उन्हें एक बोतल के रेट 2900 रुपये बताते हुए होम डिलीवरी की सुविधा देने की बात कही। कार्तिक का कहना है कि यूपीआई के माध्यम से उन्होंने 2900 रुपये भुगतान कर दिए।
दूसरी बार में उधर से कॉल आई और डिलीवरी चार्ज के नाम पर 40 रुपये देने और भुगतान क्रेडिट कार्ड से करने को कहा। उन्होंने कार्ड की डिटेल बता दी, इसके बाद उनके खाते से 9100 रुपये कट गए। कार्तिक ने फोन किया तो ठग ने गलती मानते हुए पैसे लौटाने की बात कही। कार्तिक के नंबर पर पैसे वापस न होने की बात कहकर ठग ने किसी दूसरे कार्ड की डिटेल देने को कहा। इस पर कार्तिक ने अपने भाई शुभम के कार्ड की डिटेल दे दी। जिदसके बाद पांच बार में 1 लाख 90 हजार रुपये खाते से उड़ गए। एसपी सिटी मनीष मिश्र का कहना है कि साइबर सेल मामले की जांच कर रही है।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post