गाज़ियाबाद। शहर में अपराध नियंत्रण हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में साहिबाबाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक साहिबाबाद जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक सलाउद्दीन द्वारा मय हमराह पुलिस बल को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सट्टा खेलने वाले 9 अभियुक्तों को सी-24, सी-2 गरिमा गार्डन से गिरफ्तार कर किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने 2 सट्टा डायरी, 2 पैन, 6 सट्टा पर्चा, 4 अदद मोबाईल फोन व 11490 रुपये नगद बरामद किये हैं।
पकड़े गए अभियुक्तों के नाम आकिल पुत्र निसार, राशिद पुत्र खलील, अखिलेश पुत्र मंगतराम, तारिक पुत्र इकराम, यूसुफ पुत्र मजीद, इदरीश पुत्र मुकीम, ओमप्रकाश पुत्र रामस्वरूप, अमन पुत्र देवराज अरोड़ा व सोनू पुत्र गौतम है। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि वे लोगों को जीत का लालच देकर उनसे रुपयों का सट्टा लगवाते हैं और पैसा इकट्ठा एक मुख्य आदमी के पास रखा जाता है। जिसमें सट्टे का नंबर आने पर सट्टे में लगे नम्बर से जितने वाले व्यक्ति को रुपया दिया जाता है और शेष बचे रुपये को आपस में बांट लेते हैं।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post