गाज़ियाबाद। एचआरआईटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन द्वारा एमबीए के छात्र-छात्राओं ने हरियाणा सोनीपत स्थ्ति प्रोबायोटिक मिल्क प्लांट याकुल्ट का भ्रमण किया। इस इंडस्ट्रियल विजिट के प्रारम्भ में याकुल्ट के अधिकारियों द्वारा कम्पनी के बारे में छात्र-छात्राओं को प्रेजेंटेशन दिया गया। उसके पश्चात् प्रोडक्शन प्लांट में छात्र-छात्राओं ने याकुल्ट निमार्ण की पूरी प्रक्रिया को गहनता से समझा, वहाॅं उपस्थित अधिकारियों ने छात्र-ंउचयछात्राओं को विस्तृत रूप से इस निमार्ण की पूरी जानकारी दी। साथ ही साथ विद्यार्थियों की समस्त जिज्ञासाओं का समाधान किया। सभी उपस्थित लोगों को याकुल्ट के इस्तेमाल के फायदे भी समझाए गए। भ्रमण के दौरान सभी छात्र-छात्राएं अत्यन्त उत्साहित दिखे।
भ्रमण के उपरान्त सभी विद्यार्थियों ने अपने अनुभव आपस में साझा किये। छात्र-छात्राओं ने कहा कि यह अत्यन्त रोचक और शिक्षप्रद भ्रमण कार्यक्रम था। जिसमें हमें आने वाले कल की कार्यशैली के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होने यह भी कहा कि उनका विभाग इस तरह के कार्यक्रम हमेशा कराता रहता है। इस तरह की जगह पर आना अपने आप मे एक प्रेरणादायक होता है। विजिट की शुरूआत प्रातः 8ः00 बजे प्रबन्धन विभागाध्यक्ष अजय गांगेले ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए की। इस पूरे विजिट के दौरान प्रबंधन विभाग के वरिष्ठ शिक्षक गण प्रोफेशर अंकुर भामु ने छात्र-छात्राओं का मनोबल बढाया गया और आगे बढ़ने की प्रेणा दी। कार्यक्रम सफल बनाने में शबनम जैदी एंव मुख्य प्रशानिक अधिकारी अतुल भूषण का विशेष सहयोग रहा।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post