गाजियाबाद। स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने घण्टाघर स्थित एमएमजी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। शुक्रवार की सुबह माता कॉलोनी में वीरपाल एवं शिवचरण का अपने पड़ोसी से झगड़ा हो गया जिसमें दोनों भाई वीरपाल व शिवचरण को सिर में गंभीर चोट आई। जिसके चलते दोनों भाई चोटिल हालत में उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचे। जहां पर उनका इलाज ठीक से ना होने के कारण क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं ने दोनों भाइयों की गम्भीर हालत की जानकारी मंत्री प्रतिनिधि अजय राजपूत को दी।
जिसके बाद प्रतिनिधि ने राज्यमंत्री अतुल गर्ग को पूरी घटना से अवगत कराया मंत्री घटना सुनते ही हस्पताल में औचक निरीक्षण करने के लिए पहुँचे जहां उन्होंने देखा की टीन शेड के अंदर शिवचरण लगभग बेहोशी की हालत में आधा अंदर व आधा बाहर पड़ा हुआ है। मंत्री तुरन्त आपातकालीन विभाग में पहुंचे तो वहां कोई भी डॉक्टर उपस्थित नहीं मिला। पूछे जाने पर बताया गया कि आपातकालीन विभाग में ड्यूटी पर उपस्थित डॉक्टर इस समय शल्य कक्ष में ऑपरेशन कर रहे हैं। इंतजार करने के बाद जब डाक्टर आए तो उन से पूछा गया कि आप कौन सा ऑपरेशन कर रहे थे तो वह मंत्री को संतुष्ट जवाब व ऑपरेशन की लिस्ट में अपना नाम नहीं दिखा पाए।
कैमरे के सामने मंत्री से बातचीत करते हुए डॉक्टर केजी अग्रवाल ने नाराजगी प्रकट करते हुए कहा आप डॉक्टर को हटा तो सकते हो लेकिन दूसरा डॉक्टर लाओगे कहा से। इसके संबंध में अतुल गर्ग ने सीएमओ व सीएमएस से कहा इस व्यवस्था को कैसे ठीक करोगे। यदि डॉक्टरों की कमी है तो व्यवस्था बनाई जाए तथा देखा जाए मरीजों का इलाज ठीक से हो रहा है या नहीं। मरीजो के इलाज में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जानी चाहिए। मंत्री ने बताया उनके पास पैसा लेकर इलाज व ऑपरेशन करने की शिकायत आ रही है इसकी भी जांच करी जाए।
मंत्री के अस्पताल पहुंचने के तुरंत बाद दोनों भाइयों का इलाज प्रारंभ हो गया। अतुल गर्ग ने इस औचक निरीक्षण की जानकारी कैबिनेट मंत्री जय प्रताप सिंह को फोन पर दी। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि वह स्वयं शनिवार को यानि आज गाजियाबाद पहुंच रहे हैं। इस अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि राजेंद्र मित्तल, अजय राजपूत, व्यापारी नेता संजीव मित्तल, पार्षद हिमांशु लव, श्रीकांत पाल, मीडिया प्रभारी नीरज गोयल आदि उपस्थित रहे।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post