गाज़ियाबाद। सिक्खों के प्रथम गुरू श्री गुरू नानक देव के प्रकाश उत्सव के अवसर पर निष्काम सेवक जत्था मोदीनगर द्वारा लंगर का एक विशेष आयोजन किया गया। इस मौके पर एसडीएम मोदीनगर सौम्या पांडे निष्काम कार्यालय पहुंचीं और उनके द्वारा लंगर यात्रा की गाड़ी को रवाना किया गया। निष्काम टीम के द्वारा एसडीएम सौम्या पांडे का निष्काम स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। एसडीएम सौम्या पांडे ने इस लंगर सेवा की खुले मन से प्रशंसा की और कहा की इस कार्य से निष्काम परिवार को लोगों की दुआएं मिलेंगी।
इसी के साथ प्रमुख समाजसेवी चानन लाल ढींगरा भी निष्काम परिवार के बीच पंहुचे और कहा कि लंगर सेवा धर्म का काम है। इस लंगर सेवा की शुरुवात गुरुनानक देव ने ही की थी। जिस प्रथा को सिक्ख समाज आज भी आगे बढ़ा रहा है। इसके बाद निष्काम संस्था द्वारा मोदीनगर की मलिन बस्ती लंका पुरी, जगत पुरी, विश्वकर्मा बस्ती, सीकरी कलां, गदाना, सरकारी अस्पताल, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा के साथ साथ झुग्गी झोपङी में गुजर बसर कर रहे ग़रीब परिवारों के बीच पंहुचकर उनको गुरू का लंगर व मिष्ठान वरताया गया। निष्काम संस्था के अध्यक्ष जसमीत सिंह ने जानकारी दी कि हमनें अपने गुरू नानक देव के 550वें प्रकाश उत्सव को उन्हीं के बताये मार्गों पर चलते हुए मनाने का प्रयास किया है। इस पर्व पर निष्काम परिवार द्वारा 550 मिनट तक निरंतर लंगर यात्रा चला 5500 प्लस लोगों तक लंगर वितरण की सेवा की।
निष्काम धर्म प्रचार कमेटी के प्रधान अरविंद सिंह ने जानकारी दी कि श्री गुरू नानक देव जी ने जब लंगर की प्रथा चलायी तो उन्होनें यह संदेश दिया था कि यह लंगर मुख्य रूप से ग़रीब व भूखे लोगों के लिए चलाया गया है। उसी परम्परा को जारी रखते हुए समस्त निष्काम परिवार द्वारा यह आयोजन किया गया है। लंगर बांटने के दौरान लगातार 550 मूल मंत्र के पाठ भी किये गये। इस अवसर पर निष्काम संस्था द्वारा जरूरतमंद परिवारों को गर्म कपड़ों का भी वितरण किया गया।
इस आयोजन को सफल बनाने में जसमीत सिंह, अरविंद सिंह, राजन चचङा, मोन्टू छाबङा, मंजीत बिन्द्रा, हरप्रीत सिंह, अरूण सचदेवा, जसपाल आहुजा, जगमोहन सिंह, टविंकल कोहली, प्रमोद कुमार, रविन्द्र सिंह, पंकज चोपङा, हैप्पी नारंग, विनय चौहान, सचिन चचङा, आशीष मेंहदीरतता, टविंकल बतरा, रवीश चचङा, लवली सचदेवा, मोहित जस्सी, जसदीप सिंह, अंशुल भसीन, सोनू धवन, जतिनद्र कौर, ज्योति चचङा, जसबीर भूटानी, जसप्रीत सिंह, सतविन्दर कौर, रविन्द्र सिंह, अनुप्रीत कौर, विक्रमजीत, नवदीप, हरसिमर, चिराग कालरा, गौरव आदि का विशेष सहयोग रहा।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post