गाज़ियाबाद। भ्रष्टाचारों के आरोपों में घिरी गाज़ियाबाद पुलिस एक बार फिर चर्चा में है। इस बार थानों में की जा रही ट्रांसफर पोस्टिंग पर सवाल उठाए गए हैं। हैरत वाली बात यह है कि खुद एसएसपी के पीआरओ ने ही यह सवाल खड़े किए हैं। एक वॉट्सएप ग्रुप पर पीआरओ के निजी नंबर से मैसेज डलने के बाद हड़कंप मच गया। उसमें कहा गया है कि गाज़ियाबाद में भ्रष्टाचारियों को थानों का चार्ज दिया गया है।
बता दें कि एसएसपी ने चार थानों के एसएचओ बदले हैं। इनमें सिहानी गेच, नगर कोतवाली, ट्रोनिका सिटी व महिला थाना शामिल हैं। तबादले की सुगबुगाहट तीन दिनों से चल रही थी। इसी बीच सोमवार शाम एसएसपी के पीआरओ पंकज कुमार के निजी नंबर से एक वॉट्सएप ग्रुप में मैसेज फारवर्ड किए गए। उसमें कहा है कि थानों में भ्रष्ट अफसरों को चार्ज दिया गया है।
मैसेज में लिखा है कि गाज़ियाबाद की बड़ी पेशी में पेशकार सत्येंद्र सिंह को थाना खोड़ा से हटे अभी छह महीने भी नहीं हुए और उन्हें इंचार्ज बना दिया गया। इसके साथ ही उन्होंने गाज़ियाबाद एसएसपी पर चार्ज सौंपने को लेकर उच्चाधिकारियों द्वारा बनाए गए मापदंडों के अनुसार काम नहीं करने का भी आरोप लगाया है। इसका संज्ञान तत्काल प्रभाव से गाज़ियाबाद के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने लिया । अब यह पूरा मामला आईजी के संज्ञान में आ गया है। आईजी आलोक कुमार सिंह ने पूरे मामले में रिपोर्ट तलब की है।
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि उनकी छवि खराब करने के लिए मैसेज डाले गए हैं। किसी ऐसे निरीक्षक को चार्ज नहीं दिया गया है, जिनकी चरित्र पंजिका में भ्रष्टाचार का आरोप हो। एसपी सिटी को जांच सौंपी गई है। जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी।
वहीं पीआरओ पंकज कुमार का कहना है कि वे इस मैसेज का खंडन करते हैं। सोशल मीडिया में जनपद गाज़ियाबाद में थानाध्यक्षों के ट्रांसफर व पोस्टिंग के विषय में एक मैसेज चल रहा है। इसमें मैं उस मैसेज का खंडन करता हूं। उक्त पोस्ट मेरे फोन पर वाट्सएप से प्राप्त हुई थी। इसको मेरे द्वारा डिलीट किया जा रहा था, परंतु मैसेज टेक्निकली किसी ग्रुप में गलती से फॉरवर्ड हो गया। मेरा ऐसा कोई उद्देश्य नहीं था। मेरे द्वारा की गई उक्त पोस्ट की कोई विश्वसनीयता नहीं है। पोस्ट साइबर सेल से जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post