दिल्ली-एनसीआर की हवा फिर हुई जहरीली, AQI पहुंचा 500 के पार

नई दिल्ली। दिल्ली की हवा अब भी बेहद खराब बनी हुई है। कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 के पार दर्ज पहुंच गया है, जो बेहद खतरनाक श्रेणी में आता है। सोमवार सुबह आनंद विहार में पीएम 2.5 का स्तर 544 दर्ज किया गया, जबकि पंजाबी बाग में यह आंकड़ा 388 रहा। वहीं, दिल्ली के लोधी रोड इलाके में पीएम 2.5 का स्तर 251 और PM 10 का स्तर 232 दर्ज किया गया।

मंदिर मार्ग में 419, श्री अरविंदो मार्ग में 372, आर. के. पुरम में 285, सोनिया विहार वाटर ट्रीटमेंट प्लांट डीजेबी में 401, पुसा में 328, सत्यावती कॉलेज में 454 एयर क्लालिटी इंडेक्ट दर्ज किया गया।

वहीं, गाज़ियाबाद के संजय नगर में एक्यूआई 543 दर्ज किया गया। इसके अलावा फरीदाबाद सेक्टर-16ए में एक्यूआई का आंकड़ा 338 रहा।

नोएडा सेक्टर- 125 में 450, नोएडा सेक्टर-62 में 539 एक्यूआई दर्ज किया गया। इसके अलावा दिल्ली के आनंद विहार  और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पर एक्यूआई क्रमश: 544 और 380 रहा।

बता दें कि रविवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 324 दर्ज किया गया था, जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और गुड़गांव के आसपास के क्षेत्रों में AQI  क्रमशः 302, 297, 251 और 253 में दर्ज किया गया था।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version