गाज़ियाबाद। मोहन नगर स्थित आइटीएस कॉलेज में शुक्रवार को नौवीं इंटर स्कूल क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें दिल्ली एनसीआर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के करीब 350 स्कूलों के 40 हजार विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी व फिल्म अभिनेता गुलशन ग्रोवर ने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया और उनके साथ अपने अनुभवों को साझा किया। साथ ही विजेताओं को पुरस्कृत किया।
प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक स्कूल श्रेष्ठ विहार दिल्ली के सिद्धार्थ गर्ग, राघव गुप्ता एवं नयनिका पोद्दार को प्रथम पुरस्कार के रूप में 51 हजार रुपये, प्रतीक चिह्न व प्रमाण पत्र दिया गया। वहीं, केएल इंटरनेशनल स्कूल मेरठ के फलित सिजरिया, पारस दुआ व सुबित शेखर को द्वितीय पुरस्कार के रूप में 21 हजार रुपये, प्रतीक चिह्न व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सन वैली इंटरनेशनल स्कूल के स्मृति सिन्हा, नमन शर्मा एवं फरहत रईस को तृतीय पुरस्कार के रूप में 11 हजार रुपये, प्रतीक चिह्न व प्रमाण पत्र दिया गया।
साथ ही पांच विद्यालय इंग्राहम इंस्टीट्यूट गाजियाबाद, रयान इंटरनेशनल स्कूल मयूर विहार दिल्ली, डीपीएस इंदिरापुरम, बोने ऐनी पब्लिक स्कूल मुरादाबाद एवं सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल गाजियाबाद को आइटीएस द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने सांत्वना पुरस्कार के रूप में छह-छह हजार रुपये का चेक दिया। इस दौरान भाजपा दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष व संासद मनोज तिवारी, बॉलीवुड के अभिनेता गुलशन ग्रोवर, राज्यसभा सदस्य अनिल अग्रवाल, रेलवे बोर्ड के पूर्व चेयरमैन अरुणेंद्र कुमार, भरत आनंद, एमपी सिंह अन्य लोग मौजूद रहे।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post