गाज़ियाबाद। राजनगर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में भारतीय कला एवं संस्कृति के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध संस्था ‘स्पिकमैके’ के सौजन्य से पद्म श्री विभूषित कथक नृत्यांगना शोवना नारायण की भावपूर्ण प्रस्तुति का आयोजन बुधवार को किया गया। भारत ही नही बल्कि पूरे विश्व में कथक के माध्यम से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी सुप्रसिद्ध शोवना नारायण कार्यक्रम की प्रमुख आकर्षण थी । उन्होंने अपने कथन में ऐसा समां बांधा कि दर्शक एक अद्भुत आनंद में डूब गए।
बिरजू महाराज की शिष्या शोवना नारायण भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा सेवा पेशेवर नृत्यांगना व नृत्य संयोजिका हैं। अपनी प्रस्तुति के दौरान शोवना नारायण ने कथक की बारीकियों से अवगत कराया तथा छात्रों को कथक के क्षेत्र में कैरियर बनाने की प्रेरणा दी । छात्र उनकी कला से बहुत प्रभावित थे।उन्होंने कथक से जुड़ी बारीकियों के बारे में कुछ प्रश्न पूछे जिनका शोवना नारायण ने धैर्य पूर्वक विस्तार से जवाब दिया। छात्र अपनी जिज्ञासा का समाधान पाकर बहुत प्रसन्न हुए। इससे पूर्व विद्यालय द्वारा शोवना नारायण व सहयोगी कलाकारों का भाव पूर्ण स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य शशिरंजन ने छात्रों के लिए अपना बहुमूल्य समय देनें पर शोवना नारायण का आभार प्रकट लोया तथा स्मृति चिन्ह भेंट किया। उन्होंने विद्यालय के छात्रों की प्रशंशा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post