गाज़ियाबाद। यातायात माह के तहत जिले के ट्रैफिक पुलिस द्वारा हापुड़ चुंगी चौराहा पर मंगलवार को वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान वाहन चालकों को पैम्पलेट्स वितरित कर नियमों की जानकारी दी। साथ ही यातायात नियम दिशा-निर्देशों से संबंधित बैनर व पोस्टर लगाए गए।
इस दौरान टीआई परमहंस तिवारी ने कहा कि सड़क दुर्घटना में होने वाले जन हानि से बचने के लिए वाहन चलाते समय सावधानी बरतना आवश्यक है। इसके लिए लोगों को यातायात नियमों के पालने के प्रति जागरूक किया जाना चाहिए। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने चालकों से ट्रैफिक नियम का पालन करने की अपील की। इस दौरान मौके पर एचसीपी (हेड कांस्टेबल ऑफ पुलिस) ओमकार, एचसीपी विनोद, कांस्टेबल राकेश, कांस्टेबल अंकुर दीक्षित, कांस्टेबल अश्विनी कुमार मौजूद रहे।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post