गाज़ियाबाद। ट्रांस हिडन के लोगों को आज शाम से पानी मिल सकता है। गंगाजल प्लांट में पानी का स्तर कम होने के चलते सोमवार को भी ट्रांस हिडन के कई इलाकों को पानी नहीं मिल सका। मंगलवार को पानी का स्तर बढ़ने पर लोगों को पानी मिलने की उम्मीद है।
जलनिगम के परियोजना अधिकारी शुभेंद्र चौधरी ने बताया कि गंगनहर के पानी का स्तर अभी तक बढ़ा नहीं है। हालांकि सोमवार तक प्लांट में 100 क्यूसेक प्लांट में पानी पहुंच गया था। जल निगम ने सोमवार से पानी का साफ करना शुरू कर दिया है। जल निगम का दावा है कि मंगलवार सुबह से पानी नगर निगम और जीडीए को देना शुरू कर दिया जाएगा।
मंगलवार सुबह से वसुंधरा जोन में नगर निगम को पानी की सप्लाई की जाएगी। जीडीए के अधिशासी अभियंता एके चौधरी ने बताया कि रात में पानी मिल गया तो सुबह सुचारु रूप से पानी की सप्लाई कर दी जाएगी। नगर निगम के अवर अभियंता सोमेंद्र तोमर ने बताया कि अभी तक गंगाजल नहीं मिला है। जब भी पानी मिलेगा उसके करीब पांच से छह घंटे बाद इलाके में पानी की सप्लाई सुचारु कर दी जाएगी।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad