बढ़ते प्रदूषण को लेकर वार्ड-36 के पार्षद ने की निगम की आपातकाल बैठक की मांग

गाज़ियाबाद। इन दिनों दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्थिति से ऊपर जा चुका है । गाज़ियाबाद में भी इसका काफी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। इसको लेकर वार्ड 36 के निगम पार्षद अरविंद चौधरी ने गाज़ियाबाद की महापौर और नगर आयुक्त से निगम के सभी वार्ड के पार्षद और वरिष्ठ अधिकारियों की आपातकाल मीटिंग बुलाने की मांग की है।

पार्षद ने कहा कि ये समस्या बहुत गंभीर है जो आने वाले समय मे काफी खतरनाक हो सकती है। हम जितना हो सके इससे बचने का प्रयास कर रहे है लेकिन वो काफी नही है। जब तक हम सभी एकजुट होकर इस समस्या से निपटने की योजना नहीं बनाएँगे, इसका समाधान निकाल पाना मुश्किल है। साथ ही पार्षद ने अपने वार्ड की जनता से पेड़ पौधों में पानी का छिड़काव करने की मांग की है। वहीं इस बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण ने कुछ दिनों के लिए सभी निर्माण कार्य को रोक लगा दी है।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

 

Exit mobile version