नई दिल्ली। दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, यहां पर पुलिस ने फायरिंग की। पुलिस की फायरिंग के बाद वकील भड़क गए। इसके बाद गुस्साए वकीलों ने पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की। वहीं वकीलों ने पुलिस के कुछ अधिकारियों की पिटाई भी कर दी। रिपोर्ट के मुताबिक, वकीलों ने कई गाड़ियों में आग लगा दी।
इस घटना के दौरान कोर्ट परिसर में भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस और वकीलों के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि वकीलों ने परिसर में खड़ी गाड़ियों तोड़फोड़ शरू कर दी और पुलिस की कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। इस हिंसक झड़प में कई वकील घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं, घायल वकीलों को सेंट स्टीफन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तस्वीर में साफ-साफ देखा जा सकता है कि वकील खून से लथपथ है। इस घटना के दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। हालांकि, पुलिस और वकीलों की इस झड़प की वजह क्या रही, यह अभी तक पता नहीं चला है, हालांकि, बताया जा रहा है कि पार्किंग को लेकर यह विवाद हुआ।
जानकारी के मुताबिक, तीस हजारी कोर्ट के लॉकअप के बाहर वकीलों और पुलिसवालों के बीच हाथापाई हुई। आरोप है कि थर्ड बटालियन के पुलिसवालों ने वकीलों पर हमले किए। कोर्ट में भारी हंगामा हुआ इस दौरान पीसीआर की गाड़ी जला दी गई। वहीं, कोर्ट परिसर में खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं हुईं।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad