नई दिल्ली। लोगों से धोखाधड़ी कर लूट करने वाली अपराधिक घटनाएँ बंद होने का नाम नही ले रही।दिल्ली से एक और धोखाधड़ी मामला सामने आया है। खुद को आईएएस अधिकारी बताकर नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले जावेद अख्तर को शकरपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जावेद भारत सरकार में कार्यरत जावेद नाम के आईएएस के नाम का फायदा उठाता था।
जिला पुलिस उपायुक्त जसमीत सिंह ने बताया कि शकरपुर थाना पुलिस को दी शिकायत में सेवानिवृत शिक्षक ने अप्रैल में बताया था कि जावेद ने नौकरी का झांसा देकर उनके रिश्तेदारों से ठगी की है।
जावेद ने किसी से 10 लाख तो किसी से 25 लाख रुपये हड़पे हैं। ठगी का अहसास होने पर उन्होंने एक बार जावेद को पकड़ लिया और पुलिस को शिकायत देने की बात कही। जावेद ने स्टांप पेपर पर लिखकर उन्हें पैसा लौटाने का आश्वासन दिया और इसके बाद फरार हो गया।
उधर, पुलिस ने मामला दर्ज किया और एक सूचना पर जावेद अख्तर को शकरपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि वह खुद को 1983 बैच का आईएएस बताता था। साथ ही दावा करता था कि वह सूचना प्रसारण मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारी है। वह अपने बड़े नेटवर्क की बात कहकर लोगों को झांसे में लेता था।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post