हरियाणा। फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र के एक गांव के दो युवकों ने कथित तौर पर तीन तलाक देकर अपनी पत्नियों को घर से निकाल दिया। इन पर आरोप है कि कम दहेज मिलने से नाराज इन युवकों ने माता पिता के साथ मिल अपनी पत्नियों से मारपीट की और फिर तीन तलाक देकर घर से निकालने के बाद आनन-फानन में दूसरी शादी भी कर ली।
पीड़ित पिता की शिकायत पर फिरोजपुर झिरका पुलिस ने युवकों, उनके माता पिता के खिलाफ दहेज प्रताड़ना व तीन तलाक कानून की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पेश मामले में पीड़ित पाडला गांव निवासी इस्लामुद्दीन ने मंगलवार शाम पुलिस को शिकायत देकर कहा कि उसने अपनी दो बेटियों की शादी सिद्धरावट निवासी सूबे खां के बेटों से की थी।
अंजुम करिश्मा की शादी वासिम व शमा करिश्मा की शादी वारिस से वर्ष 2014 में मुस्लिम रीतिरिवाज से काफी दहेज दे कर की थी। इस्लामुद्दीन का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग उसके द्वारा शादी में दिए गए दहेज से संतुष्ट नहीं थे।
इससे नाराज लड़कियों के पति वासिम व वारिस ने अपने पिता सूबे खां तथा मां आयशा की शह पर शादी के दिन से दोनों लड़कियों को मारना पीटना शुरू कर दिया था। इसकी सूचना बेटियों ने जब उसे दी तो वह कई बार बिरादरी पंचायत लेकर उनकी ससुराल गया था। ससुराल वालों को बिरादरी ने भी बहुत समझाया लेकिन वह नहीं माने।
पीड़ित का आरोप है कि दोनों युवकों ने दस अगस्त को लड़कियों के साथ मारपीट कर तीन तलाक देकर घर से धक्के देकर निकाल दिया और दोनों लड़कों ने दूसरी शादी रचा ली।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad