ग़ाज़ियाबाद। एमएमएच कॉलेज में आज राष्ट्रीय सेवा योजना और साहित्यिक एवं सांस्कृतिक परिषद द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के प्राचार्य डॉ एम के जैन द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित कर की गयी।
मुख्य वक्ता के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य ने सभी शिक्षको एवं छात्रों को सरदार पटेल के आदर्शों को अपनाने का आव्हान किया और राष्ट्रीय एकता दिवस पर सभी शिक्षकों एवं छात्रों को एकता शपथ दिलवायी। इससे पूर्व छात्र-छात्राओं कैफ, आशु और अमितराज ने सरदार पटेल के जीवन व आदर्शों पर अपने विचार रखे। सभी शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पार्पण किया गया।
कार्यक्रम के अंत में कॉलेज के शिक्षा विभाग के छात्र और एनएसएस स्वयं सेवकों द्वारा एकता दौड़ आयोजित की गयी। एकता दौड़ की शुरुआत कॉलेज के प्राचार्य द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गयी।कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण और एनएसएस के सभी स्वयंसेवक और छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ हिस्सेदारी की। कार्यक्रम का संचालन साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद की संयोजिका डॉ ईशा शर्मा ने किया।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad