सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पुलिसकर्मियों ने ली शपथ

गाज़ियाबाद। जनपद के पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर गार्ड में आज लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस को राष्ट्रीय अखंडता के रूप में मनाया गया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभी अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ दिलाई।

राष्ट्र के एकीकरण में सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा दिये गए योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। वे उस सदी में आज के युवा जैसी सोच के व्यक्ति थे एवं देश को सदैव एकता का संदेश देते थे। उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए उसके जन्मदिवस को राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर आज सुबह 8 बजे जनपद स्तर पर कविनगर स्थित रामलीला ग्राउंड से पुराना बस स्टैंड तक “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया।

जिसमें जनपद के अन्य अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों व पुलिस लाइन तथा पीएसी में प्रशिक्षणरत रिक्रूट आरक्षियों ने बढ़ – चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर अपराध पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार, यातायात क्षेत्राधिकारी महिपाल सिंह, पुलिस लाइन प्रतिसार निरीक्षक मुनेंद्र प्रताप सिंह चौहान, परिवहन निरीक्षक रमेश चंद्र यादव सहित अन्य अधिकारीगण व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version