गाज़ियाबाद। वकील कॉलोनी स्थित एसएचपी पब्लिक स्कूल में सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बच्चे द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर बोलते हुए स्कूल की डायरेक्टर सविता गुप्ता ने बताया कैसे सरदार पटेल ने सभी रियासतों को भारतीय ध्वज के नीचे एक किया और अखंड भारत का निर्माण किया।
स्कूल की शैक्षिक प्रमुख तानिया ने सरदार पटेल की प्रशंसा करते हुए कहा कि वास्तव में सरदार पटेल अटल इरादे वाले महापुरुष थे, वे जो ठान लेते थे वह करके रहते थे और वे एकता में विश्वास करते थे।इससे पहले स्कूल के बच्चे द्वारा एकता के लिए मार्च निकाला गया, एक मानव श्रृंखला बनाई गई तथा (रन फॉर यूनिटी) एकता के लिए दौड़ का आयोजन किया गया । जिसे स्कूल की डायरेक्टर सविता गुप्ता ने झंडी दिखाकर रवाना किया इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य व सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post