गाज़ियाबाद । जिले की पुलिस ने 24 घंटे के अंदर झुग्ग्गी-झोपड़ी चांदमारी क्षेत्र में बिट्टू नामक व्यक्ति की गोली मारकर हुई हत्या का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आज 12 बजे के लगभग में बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश वकील को पकड़ने में सफलता पाई है।
बता दें कि विजयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदमारी झुग्गी झोपड़ी में सोमवार रात एक गांजा तस्कर की दूसरे गांजा तस्कर ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी फरार हो गया था। हत्याकांड की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और मामले की जाँच में जुट गई थी।
इस घटना के बाद पुलिस आरोपी तलाश कर रही थी। जिसके लिए पुलिसकर्मियों द्वारा झुग्गी-झोपड़ी चांदमारी क्षेत्र अंतर्गत लगातार दबीश दी जा रही थी। जिसके बाद चेकिंग के दौरान थाना विजयनगर के संतोष मेडिकल कॉलिज के पास आज पुलिस मुठभेड़ में आरोपी वकील के पैर में गोली लगी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि इलाके में नशे के कारोबार के वर्च्चव को लेकर वकील ने बिट्टू की हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध हथियार एवं एक मोटरसाइकिल की बरामद कर ली है।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post