गाजियाबाद। वैशाली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। घटना बिदुपुर थाना इलाके की है। सोमवार को अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग की है। उसके बाद पुलिस ने भी अपराधियों पर गोली चलाई। पुलिस जब वाहन चेकिंग कर रही थी तभी दो अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा। उसके बाद अपराधियों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया। अपराधियों का साथ देने के लिए कुछ अन्य बदमाश भी आ गए।
पुलिस ने भी बदमाशों की गोलीबारी का जवाब दिया। बदमाशों ने बिदुपुर SHO पर फायरिंग कर दी। बदमाशों की फायरिंग में चौकीदार समेत तीन लोग घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि गोली लगने से बदमाश घायल हो गए, लेकिन फरार हो गए।
पुलिस दल की गोलीबारी में एक अपराधी को भी गोली लगने की खबर है। घटना के बाद सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन इस फायरिंग के दौरान अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई घटना के कारण इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post