गाज़ियाबाद। जिले के थाना निवाड़ी क्षेत्र अंतर्गत NH 58 पर एक मर्सिडीज कार लूटने की बात बीती 23 अक्टूबर की रात में सामने आई। जहां वादी एन थाने में जाकर घटना की पूरी जानकारी दी। चूँकि कार लुटने का मामला था तो प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने तुरंत घटना से उच्चाधिकारियों को सूचना देकर खुद घटना के खुलासे में जुट गये।
घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी ने तेज तर्रार और इमानदार छवि के अधिकारी एसपी ग्रामीण नीरज जादौन को इस घटना के खुलासे की जिम्मेदारी दी। एसपी ग्रामीण ने थाना प्रभारी के साथ-साथ खुद भी मामले को देखा और पल पल की प्रगति रिपोर्ट ली। उसका नतीजा जब सामने आया तो चौकाने वाला था। लेकिन घटना का खुलासा महज चौबीस घंटे में करके पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है।
घटना का खुलासा करते हुए एसपी ग्रामीण नीरज जादौन ने बताया कि हनुमान शरण ने अपनी मर्सडीज कार लूटने की रिपोर्ट थाना निवाड़ी में दर्ज कराई। मैंने जानकारी मिलते है ततकाल थाना प्रभारी निवाड़ी के निर्देशन में एक टीम गठित कर जल्द से जल्द कार बरामद करने की जिम्मेदारी दी। इसके बाद जब पुलिस ने मामले की जांच की तो लुटी हुई गाडी बरामद कर ली। जिसे नंबर प्लेट बदलकर चलाया जा रहा था। पुलिस ने जब पकड़े गये आरोपियों से पूंछतांछ की तो पूरा खुलासा हो गया। वादी के मुताबिक हमें कार की बीमा को लेने के उद्देश्य से यह घटना कारित की। पुलिस ने हमें चार साथियों समेत माय कार चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post