गाज़ियाबाद। वसुंधरा में लगातार नक़्शे के विरुद्ध जाकर मकानों का निर्माण कराने पर वार्ड 36 के निगम पार्षद अरविंद चौधरी ने सीधे तौर पर आवास विकास परिषद को जिम्मेदार बताया है। पार्षद ने कहा कि एक तरफ गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अवैध दुकानों और मकानों पंर सीलिंग की कार्यवाही की जा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ जमीनों और मकानों पंर हो रहे अवैध निर्माण को और पनपने दे रही है ।
वसुंधरा में हो रहे अवैध निर्माण पर कार्यवाही की मांग को लेकर परिषद को पत्र व जनसुनवाई पोर्टल द्वारा अवगत करा रहे हैं, लेकिन इस मामले पर परिषद के अधिकारी और कर्मचारी कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। सेक्टर 14 में ही दो बड़े कमर्शियल भूमि को रेसिडेंशियल भूमि में तब्दील करके बिल्डरो का आवंटित कर दिया गया। आवास विकास परिषद का ये रवैया वसुंधरा वासियों के लिए भविष्य में काफी घातक साबित होगा, हम परिषद को चेतावनी देते है कि जल्द ही इन मामलों पर कार्यवाही नहीं की गई तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad