गाज़ियाबाद। दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग का अभियान जारी है। अभिहित अधिकारी विनीत कुमार व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एनएन झा के नेतृत्व में विभाग की टीम ने बुधवार शाम मुराद नगर रेलवे रोड स्थित एक नमकीन भंडार पर छापेमारी कर मिक्स नमकीन का नमूना जाँच के लिए भेजा है। वहीँ, अधिकारियों ने खाद्य सुरक्षा से संबंधित निर्देश देते हुए कई बार प्रयोग किए जा चुके खाद्य तेल को भी नष्ट किया।
कार्यवाही देखकर आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया और उन्होंने अपनी दुकानें बंद करनी शुरू कर दी। इस कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश कुमार यादव, जितेंद्र कुमार कुशवाहा व प्रशंसा सिंह आदि टीम के सदस्य के रूप में शामिल रहे।