गाज़ियाबाद। मशहूर कोरियोग्राफर एवं फिल्म निर्माता रेमो डिसूजा के खिलाफ दर्ज किए गए धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने अभिनेत्री जरीन खान और अभिनेता राजीव खंडेलवाल के वकील से केस के संबंध में जानकारी ली। दोनों कलाकार कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा प्रोडक्शन की फिल्म ‘अमर मस्ट डाई’ में मुख्य भूमिका में हैं। धोखाधड़ी के इस मामले में एसीजेएम अष्टम ने रेमो डिसूजा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए थे।
राजनगर गाजियाबाद में रहने वाले सत्येंद्र त्यागी ने अपने पूर्व पार्टनर और मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के खिलाफ साल 2016 में धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था। एसएचओ उमेश बहादुर सिंह का कहना है कि फिल्म के दोनों अदाकारों ने बताया है कि रेमो डिसूजा ने ही उन्हें फिल्म में काम करने की फीस दी थी। यह फिल्म 2013 में बनकर तैयार हो गई थी। लेकिन अभी तक फिल्म रिलीज नहीं हुई है। इस संबंध में दोनों कलाकारों के वकील से जानकारी ली गई है।
सिहानी गांव निवासी सतेंद्र त्यागी ने आठ साल पहले जमीन अधिग्रहण से मिले मुआवजे से उन्होंने फिल्म निर्माण में पैसा लगाना शुरू किया था। इसी दौरान रेमो डिसूजा से उनकी मुलाकात हुई । 2013 में रेमो ने उनसे फिल्म अमर मस्ट डाइ के बारे में चर्चा की। इस फिल्म में जरीन खान और राजीव खंडेलवाल मुख्य भूमिका में थे। कहा कि इसमें पांच करोड़ रुपये का निवेश करने पर उन्हें डबल रिटर्न मिलेगा। फिल्म रिलीज के बाद उन्हें 10 करोड़ रुपये देने का वादा किया गया। उन्होंने अपने खाते से अलग-अलग ट्रांजैक्शन में रेमो को पांच करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे। रोमी के बयान पहले हो चुके दर्ज
एसएचओ उमेश बहादुर ने बताया कि पुलिस रेमो डिसूजा का बयान पहले ही दर्ज कर चुकी है। रेमो ने फिल्म में पीड़ित का पैसा लगा होने की बात स्वीकार की है। मामले की जांच से जुड़े पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रेमो डिसूजा और अदाकारों द्वारा दी गई जानकारी में काफी विरोधाभाष है। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post