गाज़ियाबाद। इंदिरापुरम थाना पुलिस ने मंगलवार शाम दो तस्करों को दुर्लभ प्रजाति के जिंदा उल्लू के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने उल्लुओं को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक नगर डॉ. मनीष मिश्र ने बताया कि मंगलवार शाम को इंदिरापुरम पुलिस वैशाली सेक्टर- पांच व छह की पुलिया पर चेकिग कर रही थी। इस दौरान मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्धों को रोका गया, तो वह भागने लगे। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर थोड़ी दूर पर ही उन्हें दबोच लिया। उनके पास से दुर्लभ प्रजाति के पांच जिदा उल्लू बरामद हुए। थाना लाकर पूछताछ की गई, तो उनकी पहचान सुमित कुमार व प्रदीप कुमार निवासी कृष्णा नगर मंगल बाजार सिहानी गेट के रूप में हुई।
खरीदने वालों की जुटाई जा रही है जानकारी : सहायक पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया कि कुप्रथा है कि उल्लू की बलि देने से धनार्जन होता है। दीपावली पर कई तांत्रिक उल्लू की बलि देते हैं। इनके एक-एक अंग की ताबीज बनाकर लोगों को महंगे दामों में बेचते हैं। गिरफ्तार हुए आरोपित उल्लुओं को किसी व्यक्ति को तस्करी (बेचने) करने जा रहे थे। उस व्यक्ति के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बाल्टी में रखकर ले जा रहे थे उल्लू : इंदिरापुरम थाना प्रभारी निरीक्षक दीपक शर्मा ने बताया कि आरोपित उल्लुओं को एक बाल्टी में रखे थे। बाल्टी में घास-फूस रखे थे। ऊपर से बोरा रखकर बंद किए थे। उन्होंने बताया कि मौके पर वन दारोगा संजय कुमार को बुलाकर उल्लुओं को उनके सुपुर्द कर दिया गया।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad