गाज़ियाबाद। विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार की विजयनगर कॉलोनी के लोगों ने तहसील पर धरना प्रदर्शन कर जमकर हंगामा किया। लोगों कि मांग थी कि कॉलोनी में मकान के ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाइन को हटाया जाए। इसके अलावा उन्होंने सड़क बनाने की भी मांग की है। विजयनगर कॉलोनी में मकानों के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है।
लोगों का कहना है कि हाईटेंशन लाइन के कारण दस साल के अंदर दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों लोग घायल हो चुके हैं। कॉलोनी के लोग काफी समय से हाईटेंशन लाइन की मांग को लेकर आंदोलन करते आ रहे हैं। कॉलोनी के लोग एकत्र होकर तहसील पहुंचे और गेट पर घरना प्रदर्शन किया। इसके अलावा कॉलोनी में सड़क बनाने की भी मांग की। कॉलोनी के चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे। इस दौरान लोगों ने जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन लोगों ने तहसील में दिया। इस मौके पर मतीन अली, सतपाल सिंह, हरेंद्र सिंह, रविन्द्र सिंह व पिंटू संजीव शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post