गाज़ियाबाद। मसूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने फर्जी तरीके से अकाउंट से पैसे निकालने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस से जरिये बताया कि करीब दो साल पहले मसूरी के रहने वाले तैय्यब खां द्वारा बंद किये मोबाइल नंबर का प्रयोग करके उसके बचत खाते से एटीएम कार्ड प्राप्त कर उसके खाते से करीब 1 करोड़ 13 लाख तिरासी हजार आठ सौ नौ रुपये निकाल लिए थे। जिसमें उसके द्वारा बैंक कर्मियों की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए शाखा प्रबंधक व अन्य के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराया था। इस घटना में संलिप्त दो बदमाश सुनील तिवारी व सूरज मंडल को पुलिस ने सोमवार को तथा तत्कालीन शाखा प्रबंधक यूनियन बैंक डासना प्रतिभा जैन को 26 सितंबर व सहायक बैंक मैनेजर बद्रीनारायण को 9 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस द्वारा जांच करने पर पाया गया कि गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा गिरोह में शामिल सुनील तिवारी व सूरज मंडल के साथ मिलकर तत्कालीन बैंक मैनेजर व सहायक बैंक मैनेजर की मिली भगत से अभियुक्त सूरज मंडल के नाम की फर्जी तरीके से एटीएम जारी कराया था तथा गिरफ्तार अभियुक्त अंकुर द्वारा अपने नाम से साकेत दिल्ली की तीन अलग बैंकों में खातें खुलवाकर तैय्यब खां के खाते से रुपये ट्रांसफर कराए व रुपयों को निकालकर अंकुर व उसके अन्य साथियों ने आपस में बांट लिए थे। अभियुक्त अंकुर को आवश्यक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post