रेड मॉल में संपत्ति खरीदने वाले लोगों का डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन

गाज़ियाबाद। महानगर में शनिवार को जीडीए द्वारा पिछले दिनों रेड मॉल को सीज करने के विरोध में वहां पर संपत्ति खरीदने वाले लोग अपनी संपत्तियों की रजिस्ट्री निबंध विभाग द्वारा न किये जाने को लेकर जिला कार्यालय पर प्रदर्शन किया और इसके संबंध में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि हम सैकड़ों परिवार ने अपने अपने घर की जमीन बेचकर पैसा मार्केट से लेकर इसमें लगाया है।

रेड मॉल के मालिकों के खिलाफ आरसी जारी हो जाने के कारण प्रशासन ने उसको सीज कर दिया और अब तोड़ने की बात कर रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी से निवेदन किया कि हमारी पूरी पेमेंट जमा है। इसमें रेड मॉल बनाने वाले बिल्डरों पर प्राधिकरण के 100 करोड़ से अधिक बकाया है। जिसके कारण यह स्थिति पैदा हुई है । इन लोगों की बात सुनकर प्रशाशनिक अधिकारियों ने मामले की जांच करने की बात कही है।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version