गाज़ियाबाद। लाल कुआ स्थित आईएमएस में पीजीडीएम पाठ्यक्रम के 2017-19 बैच के छात्रो हेतु भव्य दीक्षांत समारोह का आयोजन 20 अक्टूबर को यानि कल आयोजित किया जायेगा। संस्थान के निदेषक प्रो आलोक पाण्डेय ने जानकारी दी कि दीक्षांत समारोह 2019 में शेखर दत्त वरिश्ठ आईएएस (1969 बैच) एवं पूर्व राज्यपाल, छत्तीसगढ़ राज्य मुख्य अतिथि होगे एवं दीक्षांत सम्बोधन करेगें। तथा डॉ प्रमोद अग्रवाल, मैनेजिग टंस्टी दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
संस्थान की प्रशासकीय परिषद् की अनुशंसा पर 307 छात्रों को पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट की उपाधि प्रदान की जायेगी। सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को स्वर्ण पदक एवं रजत पदक से अलंकृत कर प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया जायेगा। प्रथम वर्श के प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति धनराषि प्रदान की जायेगी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा पूर्व वर्षों के तीन छात्रों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि एवं योगदान के लिए ‘‘सम्मानित एलुमनी अवार्ड‘‘ प्रदान किये जाएँगे।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post