गाज़ियाबाद। एचआरआईटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन में टेकवेगेंजा वी-10 का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति के साथ हुई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के र्रोप में नगरायुक्त दिनेश चन्द्र मौजूद रहे । इस अवसर पर संस्थान के वाइस चेयरमैन अंजुल अग्रवाल एवं वैशाली अग्रवाल (एम् डी) दिल्ली पब्लिक स्कूल एचआरआईटी कैम्पस भी उपस्थित थे।
इनके अतिरिक्त इस कार्यक्रम में गुलशन भावरी सांसद प्रतिनिधि विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। दो दिवसीय टेकवेगेंज़ा वी-10 मे बहुत सी प्रतिस्पर्धा भी आयोजित की जाएगी जैसे .कंप्यूटर टेक क्वीज़ सी बग फिक्स, ई पोस्टर मेकिंग, ई कुरुक्षेत्र, रोबो रेस, बिज़नेस क्विज आदि। एड मेड शो, एन आईडिया, फार्मा पोस्टर कम्पटीशन, फार्मा एक्सटेम्पॉर (ला पेथेसरी) केक मेकिंग कम्पटीशन इत्यादि।
इन प्रतियोगिताओ में जीतने वाले छात्रों को नकद ईनाम दिया जायेगा। आज इस टेकवेगेंज़ा वी-10 फेस्ट के पहले दिन एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में ग़ाज़ियाबाद के लगभग 50 स्कूलों के लगभग 800 छात्र एवं छात्राओं ने बढ़. चढ़कर भाग लिया। जिसमे मुख्य अतिथि द्वारा छात्र व छात्राओं को सम्बोधित किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन छात्रों को इस तरह की प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने स्वछता अभियान के बारे में छात्रों को जागरूक किया।
संस्थान के वाईस चेयरमैन अंजुल अग्रवाल ने भी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा इस तरह की प्रतियोगिता छात्रों में प्रतिस्पर्धा पैदा करती है। उन्होंने इनोवेटिव व क्रिएटिव आइडियाज को इस कार्यक्रम के माध्यम से दिखांने की अपील की। संस्थान के महानिदेशक डॉ वी के जैन ने भी संबोधित करते हुए अपने अनुभव छात्रों के साथ साझा किये। संस्थान के निदेशक डॉ रंजीत सिंह व संयोजक डॉ प्रशांत भुयान ने भी छात्रों को संबोधित किया व प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मोटीवेट किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम के संयोजक डॉ प्रशांत भुयान, श्रद्धा सद, डॉ अनिल त्यागी, डॉ ब्रजेश तोमर, डॉ निर्दोष अग्रवाल, डॉ अरविन्द कुशवाहा, डॉ एम् के जैन, डॉ आर के राय, संदीप यादव, अरुंधति वालिया, डॉ अशोक पांचाल, विनोद कुमार, पूजा अरोरा, गौरव शर्मा एवं संस्थान के मुख्या प्रशाशनिक अधिकारी अतुल भूषण ने भी सभी का धन्यवाद देते हुए सभी छात्रों को कार्यक्रम को सफल बनाने की शुभकामनाय दी।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post