नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान सीमा से अक्सर गोलीबारी की खबरें आती रहती हैं। पहली बार बांग्लादेश बॉर्डर से बुरी खबर आ रही है। कल पश्चिम बंगाल के बहरामपुर में भारत-बांग्लादेश सीमा पर हुई गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के हेड कांस्टेबल विजय भान सिंह शहीद हो गए।
कल शहीद की पत्नी सुनीता ने पति की लंबी उम्र के लिए करवाचौथ का व्रत रखा था, लेकिन शाम होते-होते खुशियां मातम में बदल गई। शहीद विजय सिंह के बेटे विवेक कुमार ने कहा, ‘बांग्लादेश और भारत के बॉर्डर पर फ्लाइंग मीटिंग चल रही थी, तभी यह गनबेटल हुआ और मेरे पिता को गोली लगी। उनकी डेथ हो गई। मेरी कमांडर से बात हुई थी।’
भारत और बांग्लादेश मित्र देश हैं, लेकिन कल इस खबर से अचानक सीमा पर तनाव बढ़ गया कि बांग्लादेश की तरफ एक भारतीय मछुआरे को पकड़ा गया है। इसी बात पर बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश और बीएसएफ के बीच फायरिंग शुरू हो गई, जिसमें विजय भान सिंह शहीद हो गए। फायरिंग में एक कांस्टेबल और बोटमैन जख्मी भी हुआ है।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post