गाज़ियाबाद। लोनी बॉर्डर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। क्षेत्रराधिकारी राजकुमार पांडेय ने प्रेस वार्ता में बताया कि वृहस्पतिवार सुबह 7:10 बजे पुलिस को यह सूचना मिली कि तीन अभियुक्त एक बाइक पर सवार होकर जवाहर नगर कट पर लूट की फिराक में हैं। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक अभियुक्त मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल, एक तमंचा 315 बोर, एक ज़िंदा कारतूस, तीनो मोबाईल फोन, एक नाजायज चाकू समेत 7900 रुपये की नगदी बरामद कर ली है।पोस्ट ऑफिस में अभियुक्तों ने अपने नाम इस्तकार पुत्र काबली व आदिल पुत्र मतीन बताया है जबकि फरार अभियुक्त का नाम फक्कू है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है और फरार अभियुक्त की तलाश में जुटी है।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad