गाजियाबाद रहा एनसीआर का सबसे प्रदूषित शहर

गाज़ियाबाद। वायु प्रदूषण का प्रकोप जिले में कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ग्रेप (ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान) लागू होने के दूसरे दिन बुधवार को गाजियाबाद-दिल्ली एनसीआर का सबसे प्रदूषित और देश का दूसरा सबसे प्रदूषित जिला रहा। गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स 338 दर्ज किया गया। वहीं- पीएम-10 और पीएम-2.5 की मात्रा में भी मंगलवार की तुलना में बुधवार को बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

बुधवार को हवा की गति में तेजी आने के बावजूद भी वायु प्रदूषण की स्थिति में गिरावट ना होना आने वाले समय में खतरे की घंटी है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार बुधवार को गाजियाबाद का पीएम-10 230 और पीएम-2.5 313 दर्ज किया गया, जबकि मंगलवार को पीएम 2.5 306 और पीएम-10 225 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया था। गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) एनसीआर के अन्य शहरों की तुलना में सबसे अधिक 338 दर्ज किया गया। जबकि, फरीदाबाद का 300, ग्रेटर नोएडा का 287 और नोएडा का 326 रहा।

Exit mobile version