बुलंदशहर। जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय में एक बाबू ऑफिस में ही जाम छलकाते नजर आया। इसके अलावा अपने किसी साथी को ऑफिस के अंदर ही बीड़ी का बंडल भी देते नजर आया। पूरे प्रकरण का वीडियो वायरल होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही बीएसए ने तत्काल प्रभाव से बाबू को निलंबित कर दिया, साथ ही उसके खिलाफ जांच भी बैठा दी है।
बता दें कि जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय में शराब पीने का जो वीडियो वायरल हुआ। वह कनिष्ठ सहायक पुष्पेंद्र कुमार का है। इसमें यह बाबू अपने कार्यालय में कुर्सी पर बैठा है और मेज पर शराब और पानी की बोतल के साथ नमकीन भी रखी हैं।
मेज पर शराब से भरा गिलास भी रखा हुआ है और वह मोबाइल पर किसी से बात कर रहा है। इसी दौरान जो यह वीडियो बना रहा है उससे बाबू यह भी कह रहा है कि वीडियो मत बनाओ। यह वीडियो सोमवार की देर रात ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
मंगलवार को यह पूरे कार्यालय में फैल गया, जिसके चलते हड़कंप मचा गया। इसकी कार्यालय में चर्चा भी जोरों पर चलने लगी। साथ ही यह वीडियो बीएसए के पास भी पहुंच गया। बीएसए ने मामला संज्ञान में आते ही तत्काल कनिष्ठ सहायक पुष्पेंद्र को निलंबित कर दिया।
साथ ही जांच बैठा दी है और उसे नगर क्षेत्र कार्यालय में अटैच करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इस कार्रवाई से कार्यालय में हड़कंप भी मचा हुआ है। वहीं चर्चा है कि जो बाबू बीएसए कार्यालय में शराब पी रहा था। वह बीएसए का काफी करीबी है।
चौकीदार पर भी गिरी गाज
बताया गया कि जिस समय जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय में बाबू शराब पी रहा था तो उस समय चौकीदार भी मौजूद था। यह मामला देर रात्रि का बताया गया। उस समय चौकीदार अतुल शर्मा ड्यूटी पर था। जबकि उसकी जिम्मेदारी थी कि उसे इसकी जानकारी बीएसए या फिर किसी उच्च अधिकारी को देनी थी। लेकिन उसने भी इस घटना को छिपाया और जांच में सामने आया कि वह भी शराब पीने में शामिल रहा। इसके लिए बीएसए ने चौकीदार को भी निलंबित कर दिया है।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad