नई दिल्ली। बुराड़ी पुलिस ने रविवार रात गैंगस्टर की हत्या करने आए दो बदमाशों को पिस्टल संग गिरफ्तार किया है। वह भागते समय जाम में फंस गए। बदमाशों की पहचान अंशुल और लकी के तौर पर हुई है। जांच में मालूम हुआ कि बुराड़ी इलाके में राहुल नाम के गैंगस्टर की हत्या करने के लिए दोनों आए थे। वे सब्जी मंडी इलाके में सक्रिय करन पंडित गिरोह के सदस्य हैं।
गिरोह का सरगना करन इन दिनों जेल में बंद है। वर्ष 2017 में सब्जी मंडी इलाके में करन से जुड़े सोनू पनीरवाला को गोली मारी गई थी और इस घटना के पीछे राहुल का हाथ होने का शक था, इसीलिए जेल से निर्देश मिलने के बाद दोनों राहुल की हत्या करने के लिए बुराड़ी में आए थे।
डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने बताया कि रविवार रात एसएचओ रमन सिंह के नेतृत्व में एसआई प्रकाश एवं अन्य पुलिसकर्मी ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के पास जांच कर रहे थे, तभी स्कूटी सवार अंशुल और लकी संदिग्ध हालत में आते दिखे। पुलिस को देखकर वे भागने लगे, लेकिन रेड लाइट होने के कारण जाम में फंस गए। एएसआई दिनेश राणा एवं कांस्टेबल दीपक ने पीछाकर स्कूटी को रोका और दोनों को हिरासत में लेकर तलाशी ली। उनके पास से पिस्टल एवं कारतूस बरामद हुए हैं।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post