गाजियाबाद। अब बिल्डर राजनगर एक्सटेंशन, क्रॉसिंग्स रिपब्लिक, इंदिरापुरम सहित अन्य क्षेत्रों की ग्रुप हाउसिंग में सड़क किनारे दुकानों का संचालन नहीं कर सकेंगे। ग्रुप हाउसिंग में बिल्डरों के नियमों का उल्लंघन कर सड़क किनारे दुकानें खोले जाने और वाहनों के जमा होने से जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। ऐसे में जीडीए ने ग्रुप हाउसिंग में सड़क की ओर दुकानें खोलने पर रोक लगा दी है।
भविष्य में ग्रुप हाउसिंग में ऐसी दुकानों का नक्शा पास नहीं किया जाएगा, जिनका मुख्य गेट सड़क की ओर हो।
वहीं, सभी जोन में ग्रुप हाउसिंग में संचालित होने वाली ऐसी दुकानें और शो-रूम को चिह्नित करने की कार्रवाई शुरू होगी। जीडीए ऐसी दुकानों को चिह्नित करने के बाद बिल्डरों को नोटिस जारी करने की कार्रवाई शुरू करेगा। नोटिस के बावजूद दुकानों के शटर को बंद नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि महानगर की प्रमुख राजनगर एक्सटेंशन, क्रॉसिंग्स रिपब्लिक, इंदिरापुरम, वैशाली सहित अन्य क्षेत्रों में कई ग्रुप हाउसिंग सोसायटियां हैं। कई ग्रुप हाउसिंग सोसायटियों में बिल्डरों ने नक्शे के विपरीत सड़क की ओर दुकानों के शटर खोल दिए हैं। ऐसे में इन दुकानों से सामान खरीदने के लिए वाहनों की कतारें लग जाती है। निर्धारित पार्किंग नहीं होने व वाहनों को सड़क किनारे जहां-तहां खड़े हो जाने से जाम की स्थिति बन जाती है। ऐसे में लोगों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जीडीए ने ग्रुप हाउसिंग में सड़क की ओर दुकानों के संचालन पर रोक लगा दी है। ऐसी दुकानों के नक्शे भी अब पास नहीं होंगे।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad