मेवाड़ के विद्यार्थियों ने प्रस्तुत की 14 राज्यों की झांकियां

गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के डीएलएड विभाग की ओर से आयोजित चार दिवसीय स्काउट व गाइड शिविर में प्रशिक्षु विद्यार्थियों ने 14 राज्यों की कला-संस्कृति व परम्परा की अद्भुत झांकियां प्रस्तुत कीं। सभी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, नारी सशक्तिकरण, शिक्षा, धारा 370 आदि विषयों पर आधारित थीं। शिविर में विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रमों से सबका मन मोह लिया। शिविर में डीएलएड विभाग के तीन बैच 2019, 20 व 21 के विद्यार्थी शामिल हुए।

झांकियां जिनकी प्रदर्शित की गईं, वे ये 14 राज्य थे-असम, महाराष्ट्र, केरल, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, बंगाल, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्त्राखंड, हिमाचल प्रदेश व कर्नाटक। शिविर में टैन्ट पिचिंग, खान-पान, वेशभूषा, रंगारंग कार्यक्रम, फैशन शो, पोस्टर बनाना, दीक्षांत समारोह आदि कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस मौके पर मेवाड़ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डाॅ. अशोक कुमार गदिया ने प्रशिक्षु विद्यार्थियों को आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर अपनी बधाई दी और उन्हें उत्तम अध्यापक बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि मेवाड़ का मकसद विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना और उन्हें समाज व देश की मुख्याधारा से जोड़ना है।

संस्थान की निदेशिका डाॅ. अलका अग्रवाल ने प्रशिक्षु विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किये गये कार्यक्रमों की प्रशंसा की और इसी तरह से संगठित कार्यक्रमों की श्रृंखला चलाने को कहा। शिविर में स्काउट व गाइड के मुख्य जिला आयुक्त देवेन्द्र कुमार, जिला संगठन आयुक्त श्याम सिंह, मेवाड़ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के उपनिदेशक डाॅ. प्रमोद मदेसिया, डीएलएड विभागाध्यक्ष अमित कुमार, डाॅ. आरपी उपाध्याय, डाॅ. आशुतोष मिश्र, डाॅ. वियंता पाल, डाॅ. अनु आदि मौजूद रहे।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version