गाज़ियाबाद। आईएमएस इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित “टेक्नोवेशन-ं2019” का आज शानदार समापन हुआ। 11 और 12 अक्टूबर को हुए दो दिवसीय टेक्निकल फेस्ट का मुख्य लक्ष्य उभरते हुए इंजीनियरिंग छात्रों की रचनात्मक एवं आविष्कारिक क्षमता को बढ़ाना एवं प्रोत्साहित करना था।
उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में आईएमएस इंजीनियरिंग कॉलेज के विभिन्न विभागों को छात्रों ने 90 प्रोजेक्ट्स प्रर्दिशित किये। जो कि नये प्रोधोगिकी पर आधारित थे। सबसे अधिक 26 प्रोजेक्ट्स कम्प्यूटर साइंस एवं आईटी के छात्रों ने बनाये जबकि इलेक्ट्रोनिक्स विभाग द्वारा 14, मैकेनिकल एवं सिविल इंजीनियरिंग विभाग के 19 प्रोजेक्ट्स, इक्लेटिंकल एन्ड इलेक्टानिक्स विभाग ने 14, बाया टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा 12 व एप्लाइड सांइस एण्ड हयूमैनिटीज द्वारा 5 प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किये गये।
फेस्ट का मुख्य आकर्षण “बायोप्लास्टिक” प्रोजेक्ट्स को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। यह प्रोजेक्ट बायोटेक्नोलाॅजी विभाग के छात्रों सृष्टि जादौन, श्रद्धा पंवार, श्वेता सिंह, सुभम तिवारी व सुभम सिंह ने डॉ संतोष मिश्रा के निर्देशन में बनाया। इस बायोप्लास्टिक का निर्माण फूड वेस्ट से किया गया है। जो कि एक बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक है। यह बायो प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमैन्ट एंव बायोडिग्रेडेबल के फील्ड में मील का पत्थर साबित हो सकता है। हाल ही में सरकार द्वारा प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाने के बाद पैकेजिंग इण्डस्टीं के लिए यह एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।
दूसरा पुरस्कार एडिथ द स्मार्ट ग्लास प्रोजेक्ट को प्राप्त हुआ। कम्प्यूटर साइंस विभाग के छात्रों में दीपक सिंह व अजीमुशन अली द्वारा प्रोफेसर स्वाती सिंह के निर्देशन में बनाया। इस प्रोजेक्ट का उपयोग शिक्षकों द्वारा छात्रों की उपस्थिति को दर्ज करने एवं उनके रख रखाव का साथ विभिन्न प्रश्नों के उत्तर देने में भी सक्षम है।
निर्णायक मंडल ने संयुक्त रूप से दूसरा पुरस्कार रिचार्जेबल इलेक्ट्रोबाइक प्रोजेक्ट को दिया। इस प्रोजेक्ट को मैकेनिकल विभाग के छात्रों उज्जवल सैनी, सुभम त्यागी, शिवम चैधरी, सौरव तेवतिया व अनुराग कुशवाहा ने प्रोफेसर अंकित कुमार सक्सेना के नेतृत्व में बनाया। यह बैटरी चालित ई-बाइक है। जिसमें रिचार्जिंग पैडलिंग से उत्पन्न की जाती है।
तीसरा पुरस्कार संयुक्त रूप से तीन प्रोजेक्ट “इण्डस्टिंयल स्मोक टींटमैंट, आईओटी बेस्ड एनर्जी मैनेजमेंट सिस्टम एवं द इंटेलिजेंट कम्पनीयन” को प्रदान किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि कुनाल किशोर, हेड, ऑटोमेशन, ब्रिटिश टेलीकाॅम ने चयनित प्रोजेक्ट्स को पुरस्कृत किया।
कुनाल किशोर ने छात्रों से आईएमएस इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारा इनोवेशन प्लेटफार्म प्रदान करने के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर गेस्ट ऑफ़ ऑनर अरून गुप्ता, सीईओ, मो-मैजिक प्रा0लि0ने प्रोजेक्ट्स के उच्च गुणवत्ता एवं भविष्य के तकनीक के इस्तेमाल की प्रशंसा की। आईएमएस सोसायटी के कोषाध्यक्ष राकेश छारिया ने प्रतिभागी छात्रों एंव फैकल्टी मैम्बर्स का उत्साहवर्धन किया। संस्थान के निदेशक डॉ. श्रबन मुखर्जी ने प्रतिभागियों के अनूठे प्रयास के लिए उनकी सराहना की। “टेक्नोवेशन-2019” का सफल आयोजन समन्वयक डॉ पंकज अग्रवाल ने किया।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post