बुलंदशहर। बुलंदशहर हाईवे पर शुक्रवार देर रात ट्रक और डीसीएम की जबरदस्त भिड़ंत होने से दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार थाना खुर्जा देहात क्षेत्र में हाईवे 91 पर अगवाल फ्लाईओवर के पास ट्रक और डीसीएम की भिड़ंत हो गई। हादसे में ट्रक चालक और परिचालक की मौत हो गई है।
जनपद संभल के थाना नखासा क्षेत्र के गांव खेलूपुर का निवासी कुलदीप (34) पुत्र विनोद ट्रक चालक था और उसी ट्रक पर खेलूपुर निवासी राजीव (32) पुत्र खूबी सिंह परिचालक था।
शुक्रवार रात को वह ट्रक में सामान लादकर दिल्ली से अलीगढ़ की तरफ जा रहे थे। देर रात जब ट्रक थाना खुर्जा देहात क्षेत्र में हाईवे 91 पर अगवाल फाटक के निकट पहुंचा, तो इसी दौरान ट्रक की सामने से आ रही डीसीएम से भिड़ंत हो गई।
हादसे में चालक-परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पुलिसकर्मियों ने खुर्जा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां चालक कुलदीप को चिकित्सकों ने रात में ही मृत घोषित कर दिया, जबकि परिचालक राजीव की शनिवार सुबह मौत हो गई।
थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम भेज दिया गया है। मामले में तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad