गाजियाबाद । एनएच-9 पर चाइनीज मांझे से बाइक सवार हेड कांस्टेबल की गर्दन कट गई। उन्हें 11 टांके लगाए गए हैं। घटना विजयनगर थानाक्षेत्र में आठ अक्टूबर की शाम की है। हालांकि थाना पुलिस को शिकायत नहीं दी गई है।
यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल विश्राम सिंह नोएडा के सेक्टर-58 में डायल-100 पीआरवी पर तैनात हैं। मंगलवार शाम को वह बाइक से घर लौट रहे थे। एनएच-9 पर प्रताप विहार के पास वह यू-टर्न ले रहे थे कि अचानक गर्दन पर कोई धागा महसूस हुआ। रुकने के बाद हेलमेट निकाला तो गर्दन से खून बह रहा था। वह पास में स्थित प्रॉपर्टी कारोबारी के आफिस पहुंचे, जहां से उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
विश्राम सिंह का कहना है कि मांझा काफी तेज था। गनीमत थी कि उन्होंने हेलमेट लगाया था और इसकी बेल्ट भी बंधी हुई थी। बेल्ट के गर्दन से लिपटे होने और बाइक की गति धीमी होने के कारण उनकी जान बच गई। एसएचओ विजयनगर श्यामवीर सिंह ने घटना की जानकारी होने से इन्कार किया है। उनका कहना है कि अस्पताल से भी इस संबंध में मीमो नहीं मिला है। 11 टांके लगाने के बाद डॉक्टर ने विश्राम सिंह को अस्पताल से छुट्टी दे दी है।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post