गाज़ियाबाद। नवयुग मार्केट के उद्दुपी रेस्टोरेंट में आज एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सैनिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर चक्र प्राप्त कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी ने बताया की 21 अक्टूबर 1943 को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने अखंड भारत की आजाद हिन्द सरकार का गठन किया था। इस सरकार को दस दिनो में 11 देशो ने मान्यता दे दी थी जिनमे रूस और जर्मनी शामिल थे इसलिए राष्ट्रीय सैनिक संस्था द्वारा 21 अक्टूबर को प्रतिवर्ष “नेताजी दिवस” मनाया जायेगा।
एडवोकेट सुनील कुमार और राहुल पुरी ने जानकारी दी की 21 अक्टूबर को शहीद स्मारक पार्क, मेरठ रोड में “नेताजी दिवस” पर राष्ट्रीय और स्थानीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों को सम्मानित किया जायेगा । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी नरेंद्र नन्द सरस्वती, पावन चिन्तन धारा के संस्थापक गुरु पवन सिन्हा, भारतीय सेना के पूर्व उपसेनापति लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, जाने माने रक्षा विशेषज्ञ मेजर जनरल जी डी बक्सी, एसोमेक के चेयरमेन राज कुमार त्यागी, शिया धर्म के मौलाना कालवे रिजवी आदि ने कार्यक्रम में भाग लेने की स्वीकर्ती पहले ही दे चुके है |
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post