गाज़ियाबाद। प्रशासन ने बुधवार को फर्रूखनगर गांव में छापा मारकर 80 लाख रुपये के पटाखे बरामद किए। कारोबारियों ने इन पटाखों को घरों में दीवान और बेड के अंदर छिपा रखा था। छापेमारी से अवैध पटाखा फैक्ट्री संचालकों में हड़कंप मच गया। टीम ने बरामद पटाखों को एक गहरे गड्ढे में दबवाकर नष्ट कर दिया।
लोनी एसडीएम प्रशांत तिवारी ने बताया कि कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि फर्रूखनगर गांव व आस पास के क्षेत्रों में लोग घरों में बड़े पैमाने पर अवैध पटाखा फैक्टियां चला रहे हैं। बुधवार शाम तहसीलदार प्रकाश सिंह, सीओ लोनी राजकुमार पांडेय, सीओ साहिबाबाद, एसएचओ लोनी बिजेंद्र सिंह भड़ाना ने भारी पुलिसबल के साथ फर्रूखनगर गांव में छापा मारा और घरों की तलाशी ली। छापेमारी के दौरान घरों में लोग अवैध तरीके से पटाखे बनाते मिले। छापे में एक दर्जन से अधिक घरों से करीब 15 ट्रैक्टर अवैध पटाखे बरामद हुए। एसडीएम ने बताया कि बरामद पटाखों की कीमत करीब 80 लाख रुपये है।
एसडीएम ने बताया कि छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने घरों में दीवान, बेडों के अंदर से भारी मात्रा में पटाखे बनाने वाली पोटाश, सल्फर, गंधक एवं अन्य सामग्री बरामद की है। ये लोग घरों में ही अवैध तरीके से पटाखे बनाकर बेचते थे। बरामद लाखों रुपये के पटाखों को प्रशासन ने एक गहरे गड्ढे में दबवाकर पानी डालकर नष्ट करा दिया।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post