गाज़ियाबाद। मुरादनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने कार की बैट्री चोरी करने वाले तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 4 अक्टूबर की है। रात्रि में अज्ञात अभियुक्तों द्वारा राधेश्याम बिहार व तारा कालोनी में घर के बाहर खड़ी कारों से कार की बैट्री चोरी की गई थी। जिसके संबंध में वादी दिनेश कुमार पुत्र जगवीर सिंह व परवीन कुमार ने मुरादनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
मुरादनगर पुलिस द्वारा मंगलवार को सफल अनावरण करते हुए घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त कार के साथ गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए अभियुक्तों के नाम रविन्द्र पुत्र महिपाल सिंह, पप्पू पुत्र संतोष व इलयास पुत्र इमामुद्दीन है। अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं जो आस-पास के क्षेत्रों में बैट्री चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad